I forgot my android lock,
(Android ka lock kaise khole in hindi )
दोस्त आप सही जगह पर आये है।
हम आपको Android Lock todne में guide करेंगे। अगर आप इस post को पूरा पढ़ेंगे तो आप कोई सा भी Lock जैसे Pin /Pattern /Password को आसानी से खोल सकते है।
पर Android Lock इन Method से Todne / खोलने से आपका data delete हो सकता है , क्योकि ये Method Lock तोड़ने का नहीं बल्कि Hard -reset करने का है
अगर आपको डाटा के delete होने पर कोई आपत्ति नहीं है तो आप इन method को Try कर सकते है।
यह तरीका ज्यादा secure हैंड-सेट पर काम नहीं करता है पर ज्यादातर मोबाइलों पर यह तरीका काम करता है।
तो चलिए हम जानते है की Mobile का password भूलने पर क्या करे , हाँ और इक बात आप सायद इन सब तरीको को जानते होंगे पर इक बार इसे जरूर पड़े क्या पता कोई नई जानकारी लगे।
सबसे पहले आप जिस Mobile का password भूल गए है नाम और Model Number Google Open कर Search करेंगे।
I FORGOT ANDROID LOCK |
जैसे - मेरा Mobile Samsung J2 Ace है तो मै Google search में
How to hard reset Samsung J2 Ace लिखकर Search मरूंगा।
आपके सामने Result का Page खुलेगा उसमे कई सारी websites /Bolg खुलेंगी , आपको हर Website पर जाकर उस website पर दिए गए Method को try करना है , क्युकी कई साडी sites आपको wrong Information देती है , या फिर वह तरीका काम नहीं करता आपको फिर अगले Websites पर जाना है.
यदि पहले पेज पर दिए गए साडी साइट्स को try कर लिया तो फिर next page पर जाये वहाँ भी नहि Solution मिल रहा है तो आप
YouTube पर videos देख सकते है
I FORGOT ANDROID LOCK |
YouTube में आपको ज्यादा सहूलियत मिलेगी क्युकी यहाँ आपके ज्यादा senses काम करती है (आप जब पढ़ते है तो आपकी आँखें और आपका दिमाग काम करता है जबकि आप देखते है तो आपकी आँखें आपका कान दिमाग तीनो काम करता है )
और किसी ने कहाँ है की जितनी ज्यादा sense का आप इस्तेमाल करते है वह चीज उतनी ज्यादा समझ में आती है।
तो बंधुओ इतना ही था ज्यादा -लम्बी -चौड़ी और जो -सो ठूस कर मई इस Post को लम्बा नहीं करना चाहता मई आसा करता की I Forgot my Android Lock आपको जरूर पसंद आया होगा।
हाँ और इक बात आपको हर video और bolg /websites पर सबसे पहले Switch off करे उसके बाद Power button ,Home button ,Volume up ,Volume down इन्ही सब बटन को दबाने को कहाँ जायेगा।
Thanks.....
इस Post को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिन शुभ हो
No comments:
Post a Comment