एक बढ़िया सा Gmail Account कैसे बनाते हैं।
(How to make a Gmail account information in Hindi.)
हेलो दोस्तों यु तो आपको मालूम ही होगा की Email क्या होता क्युकी Email अभी लगभग Internet पर हर छोटी -मोटी फॉर्म भरने और एंड्राइड मोबाइल मै तो Play Store खोलने के लिए एक ईमेल अकाउंट की जरुरत पड़ती है, और हम अगर नए है तो जैसे -तैसे करके Gmail बना ही लेते है।
लेकिन अक्सर हम Gmail का password भूल जाते है अगर आप पासवर्ड भूल गए तो उस समय पासवर्ड बदलने में दिक्क्त आती है ,
क्युकी अक्सर यह होता है की Play Store खोलने के लिए जल्बाजी मैं कोई भी Mobile No दाल देते है और Account Create कर देते है।
इसलिए हमारी सलाह यह है की जब भी gmail account बनाये तो अपना permanent मोबाइल नंबर ही डाले जिससे future में कभी भी आसानी से पासवर्ड बदला जा सके।
क्योकि Password बदलते वक्त Registered Mobile No में OTP आता है।
तो चलिए एक नया Gmail Account Create करते है (How to create a new Gmail Account )
- Name - में अपना First Name और Last Name डाले
- Choose a Username - कोई भी Username चुने Tips: अगर आपने जो Username डाला है वो Accept नहीं कर रहा है और आपको Suggest करता है जैसे-somdev675770 , devsom657 ,098somdev इस तरह का Username देखने में और याद रखने में बढ़ी दिक्क्त होती है इसलिए याद रखने वाला Username बनाये। अपने नाम के साथ Cool , Funny Intresting , Fool आदि डालें अगर इसमें भी Not Available बता रहा है तो अपने नाम के साथ आप जहाँ रहते है , जैसे मेरा नाम Somdev है और मई Kishanganj मे रहता हूँ (तो मैं Somdev Type करुगा और Kishanganj को Short (KNE, KNJ, KSJ) मैं बदलकर इस तरह - Somdevkne@gmail.com Somdevknj@gmail.com, Somdevksj@gmail.com बनाये इसे Definately Accept कर लेगा।
- Create a Password में आपको जो भी Password पसंद है डाल दे।
- Confirm your password में दोबारा वही password डालें।
- Birthday में अपने month , date , year डालें।
- Gender में स्त्री , पुरुष या अन्य डालें।
- Mobile Phone में अपना Mobile Number जो आपके साथ हमेशा Present होता है वो दे।
- Your Current Email Address में यदि आपके पास पहले से कोई Email है तो उसे दे और नहीं है तो उसे खाली छोड़ दे।
- Location में जिस देश से आप हो उसे Choose करे Next Step पर Click करे
I Agree पर Click करे।
Verify Your Account में फिर अपना Mobile No दे और Continue करे अगर Verification Code नहीं आ रहा है तो Voice Call पर Click कर Continue करे। अब आपके दिए हुए Mobile No पर Sms या फिर Call आएगा उस वेरिफिकेशन कोड को यहाँ -
डाले और Continue पर Click करे अब आपका Gmail अकाउंट Successfully Create हो गया अब आपके सामने Welcome page खुलेगा
थैंक इसे पढ़ने के लिए इससे Related यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें Comment करे जरूर बताये।
डाले और Continue पर Click करे अब आपका Gmail अकाउंट Successfully Create हो गया अब आपके सामने Welcome page खुलेगा
No comments:
Post a Comment